scorecardresearch
 
Advertisement

तेज नॉनस्टॉप 100: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी

तेज नॉनस्टॉप 100: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी

2019 के चुनावी महासमर की आज छठी लड़ाई है जिसमें 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट का घमासान है. छठे दौर का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जिसमें 10 करोड़ से भी ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर, गुरुग्राम से विराट कोहली ने मतदान किया. बता दें कि आज दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान है. जबकि उत्तर प्रदेश की 14, बिहार, मध्य प्रदेश और पशिचम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

The sixth phase of Lok Sabha elections begins today and polling is underway across 59 constituencies in six states. Delhi also goes to vote in the sixth phase. BJP candidate from Bhopal Pragya Singh Thakur, Indian cricket team captain Virat Kohli and several others have casted their vote on Sunday. Watch the top headlines here.

Advertisement
Advertisement