एक मक्खी क्या कर सकती है? जो मक्खी हवा के झोंके के सामने नहीं टिक सकती उस मक्खी ने पंजाब में तबाही मचाकर रखी है. पंजाब में सफेद मक्खी का डंक सहना किसानों के लिए भारी पड़ रहा है. तेज की टाइम मशीन में आपको दिखाते हैं पंजाब में कैसे मौत बांट रही है मक्खी