scorecardresearch
 
Advertisement

अब ऐप से बुक होंगी काली-पीली टैक्सी!

अब ऐप से बुक होंगी काली-पीली टैक्सी!

उबर और ओला जैसी टैक्सी के पीछे पिछड़ती जा रही मुंबई की इन काली-पीली टैक्सियों में अब टैक्नोलॉजी का तड़का लगने जा रहा है. इन टैक्सियों को अब मोबाइल ऐप के जरिए बुक किया जा सकेगा. यह टैक्नोलॉजी मुंबई में अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement