जनता लाख हायतौबा मचा ले, घटक दल चाहे लाख आंखें तरेर लें लेकिन सरकार पेट्रोल की कीमतों पर अपना स्टैंड बदलने के मूड में नहीं है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों पर एक-के-बाद एक तीन बयान आए-तीनों का लब्बोलुआब यही पेट्रोल की कीमतें बाजार तय करेगी.