कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था. इसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब हुईं. वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त में किसानों और ग्रामीण भारत के लिए पैकेज का एलान किया है. आसान भाषा में समझें किसे क्या मिला. दी लल्लनटॉप शो में और देखिए बंगाल की ममता सरकार और केंद्र सरकार में नया झगड़ा क्या है, यूपी में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद से अजान पर क्या फैसला दिया और क्या श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से महानगरों से गांव पहुंच रहे हैं कोरोना.