दी लल्लनटॉप शो में आज बात तीन तलाक की. आज के शो में तीन तलाक के सभी पहलू पर बात होगी. 19 सितंबर को पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग ली. मीटिंग में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई. इसे कहा गया ट्रिपल तलाक बिल. इस अध्यादेश को राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है. इस खबर के विश्लेषण के अलावा शो में देखिए दिन की और महत्वपूर्ण खबरें...
The Lallantop show: In today's show, it will discussed on all points of triple talaq. On September 19, PM Modi took a cabinet meeting. An ordinance was approved in the meeting. It was called Triple talaq Bill. This Ordinance has also been approved by the President. Apart from analyzing this news, see more important news of the day in the show ..