scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: विशाखापट्टनम गैस कांड का जिम्मेदार कौन?

दी लल्लनटॉप शो: विशाखापट्टनम गैस कांड का जिम्मेदार कौन?

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए जहरीली गैस की रिसाव से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. रात करीब ढाई बजे शुरू हुआ रिसाव. फिर इससे पहले कि विशाखापट्टनम के लोग नींद के आगोश से निकल पाते, हवा में खतरनाक गैस मिल गई. ये मामला गोपालपट्टनम में मौजूद एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री का है. जहरीली गैस के असर से आसपास के इलाके के मवेशी भी बेहोश हो गए, कुछ मारे भी गए. इस गैस रिसाव पर सुबह 10 बजे तक काबू में कर लिया गया लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था. यह दुखद दुर्घटना 1984 भोपल गैस त्रासदी की याद दिलाती है. 1984 में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड कीटनाशक संयंत्र में हए गैस रिसाव की डरावने यादें ताजा करा दीं.

Advertisement
Advertisement