भले ही कोरोना ने हमें कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत ने भी उसका डट कर सामना किया, यही वजह है कि आज देश में रिकवरी रेट दुनिया के कई विकसित देशों से भी बेहतर है. भारत में कोरोना की वैक्सीन भी लगभग बन कर तैयार है और इसके डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सरकार ने रोडमैप पहले ही बना कर तैयार कर लिया है. देखें.
Even though Corona gave us a tough challenge, India strongly faced it, that is why today the recovery rate in the country is better than many developed countries of the world. The Indian corona vaccine is also almost ready and the roadmap has already been prepared by the government for its distribution.