scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-Nepal के खराब रिश्तों के पीछे China की लेडी डिप्लोमैट

भारत-Nepal के खराब रिश्तों के पीछे China की लेडी डिप्लोमैट

भारत और नेपाल के बीच खराब हो रहे रिश्तों के पीछे सबसे बड़ा हाथ नेपाल में चीन की राजदूत होऊ यांकी का बताया जा रहा है. नेपाल की संसद में पास हुए नक्शे के पीछे भी इसी महिला का दिमाग बताया जाता है. साल 2018 में होऊ यांकी को नेपाल का राजदूत बना कर भेजा गया था. उसी के बाद से भारत और नेपाल के बीच रिश्ते खराब होने शुरु हो गए. नेपाल में इन दिनों होऊ यांकी के खिलाफ सरकार में दखलंदाजी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

Chinese Ambassador Hou Yanki is behind the deteriorating relationship between India and Nepal. It is also said that because of the Yanki controversial map was passed in parliament of Nepal against India. In year 2018 Hou Yanki was sent as the ambassador of Nepal. Since then relations between India and Nepal started deteriorating. Watch the report.

Advertisement
Advertisement