इंदौर के चिडि़याघर में जिसने भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया. लोग बड़े उत्सुक होकर बाघ और किंग कोबरा की लड़ाई देख रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि तीन के 'राजन' (बाघ) को अपनी जान गंवाने पड़ेगी.