scorecardresearch
 
Advertisement

कब बदलेगी बनारस की तकदीर?

कब बदलेगी बनारस की तकदीर?

देश के सबसे प्रचीन शहरों में शुमार वाराणसी इस वक्त सत्ता और राजनीति के लिहाज से सबसे वीआईपी नगरी है. इसका इतिहास जितना प्राचीन और सुनहरा है, वर्तमान में मैली गंगा और उपेक्षा का दंश झेल रही इसकी गलियां उतनी ही स्याह सच का आईना हैं. वादें तो बहुत किए गए, किए जा रहे हैं, लेकिन सवाल यही है कि आखिर कब बदलेगी बनारस की तकदीर?

time machine: fate of varanasi will change

Advertisement
Advertisement