अगर किसी शख्स की गाड़ी पर वीआईपी नंबर ना हो तो क्या वो छोटा हो जाता है. आपका जवाब होगा नहीं लेकिन यूपी के नेताओं के लिए वीआईपी नंबर ही सबकुछ है, तभी तो मुजफ्फनरगर में इसे हासिल करने के लिए सभी पार्टी के नेताओं में मारामारी मची है.