केरल में आज से सीपीआईएम करेगी चुनाव प्रचार अभियान का आगाज. कोच्चि में सीएम पी विजयन प्रचार यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी. असम के शिवसागर में राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत. प्रियंका गांधी भी आने वाले दिनों में असम में करेंगी चुनाव प्रचार. रैलियों के जरिए बीजेपी पर साधेंगी निशाना. बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा के जवाब में टीएमसी की बस यात्रा. अभिषेक बनर्जी ने सोनारपुर रैली में "दीदीर दूत" बस को किया रवाना.
CPIM will start the election campaign in Kerala from today. CM Vijayan will show the green signal to the Prachar Yatra in Kochi. Rahul Gandhi will start an election campaign in Sivasagar, Assam. Priyanka Gandhi will also join the campaign in Assam soon and target BJP through rallies.