scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics से लौटे पदक विजेता, Delhi में सभी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Tokyo Olympics से लौटे पदक विजेता, Delhi में सभी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

टोक्यो ओलंपिक में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की जोरदार वतन वापसी हुई. देश के मेडलवीर अब भारत लौट आए हैं. दिल्ली में उनका धमाकेदार स्वागत हुआ है और मोदी सरकार के मंत्रियों ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान भी किया. खेल मंत्रालय की ओर से हुए इस कार्यक्रम में हॉकी टीम के अलावा बाकी 6 पदक विजेता शामिल हुए. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्रीकिरण रिजीजू इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. सम्मान समारोह के दौरान सबकी निगाहें गोल्डन बॉय यानि नीरज चोपड़ा पर थीं. साथ ही हॉकी टीम और बॉक्सिंग गर्ल लवलीना ने भी अपने दिल की बातें कहीं, वहीं दोनों पहलवान बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने भी अपने अपने दंगल के अनुभव साझा किये. देखें ये वीडियो.

The country's medalists have now returned to India from Tokyo Olympics. The players received a grand welcome in Delhi and the ministers of the Modi Government also honored all the players. Apart from the hockey team, the remaining six medal winners participated in this program organized by the Ministry of Sports. Sports Minister Anurag Thakur and Union Minister Kiren Rijiju were present in this program. During the award ceremony, everyone was glued to the golden boy Neeraj Chopra. Along with this, hockey team and boxing girl Lovlina also spoke about their experience, while both wrestlers Bajrang Punia and Ravi Dahiya also shared their experiences of the Olympics. Watch this video.

Advertisement
Advertisement