scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: पुरुष Hockey Team का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Tokyo Olympics: पुरुष Hockey Team का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से मात दी. जिस अंदाज़ में क्वार्टरफाइनल में भारत ने ग्रेट बिटेन को हराया, उसने मेन्स हॉकी टीम के तमगा जीतने की उम्मीदों को हवा दे दी है. टोक्यो में मेंस हॉकी टीम मेडल से 1 कदम की दूरी पर खड़ी है. इस मौके पर मनप्रीत और उनके साथी कामयाबी के रंग बिखेरने को तैयार हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Indian men’s hockey team secured a 3-1 win over Great Britain in the Tokyo 2020 Olympics quarter-finals on Sunday to inch closer to a medal. With the win at the Oi Hockey Stadium, Manpreet Singh and Co. ended Indian hockey’s 40-year-long wait for a semi-final appearance at the Olympics. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement