टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. चीन की बिंगजियाओ को हराकर पीवी सिंधु ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल झटक लिया है. इसी के साथ पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. रियो ओलंपिक में भी पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक में बैक-टू-बैक दो मेडल जीते थे. बता दें कि वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा पदक है. देखिए ये गुड न्यूज.
PV Sindhu has won a bronze medal in Tokyo Olympics. The 26-year-old badminton star has become the first Indian woman to win 2 Olympic medals. Sindhu defeated He Bingjiao of China 21-13, 21-15 in the women's singles bronze medal match at the Tokyo Olympics on Sunday, scripting history. This is India's third medal in the Tokyo Olympics. Watch this video.