दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो चला है. संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. 24 घंटे में फिर डराने वाले आंकड़े आए हैं. 111 कोरोना पीड़ितों ने जान गंवाई है. जबकि 24 घंटे में ही 5879 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5 लाख 23 हजार 117 हो गई है. हालांकि एक्टिव केस की बात करें तो दिल्ली में अभी कुल एक्टिव केस 39,741 हैं. वहीं दूसरी तरफ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हिंदुत्व पर विवादित ट्वीट पर अयोध्या के साधु-संत भड़के हुए हैं. देखें खबरें टॉप 10.
With a spike of 45,209 fresh coronavirus cases, India's Covid-19 caseload has climbed to 90,95,807. Delhi is the worst hit by Coronavirus. In the last 24 hours, Delhi recorded 5879 fresh COVID-19 cases and 111 deaths. The infection tally in the national capital is now at 5,23,117. Delhi government has raised the fine for not wearing the mask from Rs 500 to Rs 2000. In another news, priests in Ayodhya have slammed AIMIM chief Asaduddin Owaisi for his controversial tweet on Hindutva. Watch news top 10 for more details.