ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह की हत्या कर दी गई है. ईरान ने इसके लिए इजरायल पर आरोप लगाया है. ईरान के इस आरोप के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी गरमा गई है. ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सीधे-सीधे इजरायल पर आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि उनका देश अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई भी करेगा. देखें रिपोर्ट.
Iran's top nuclear scientist Dr. Mohsin Fakhrizadeh has been killed. Iran has accused Israel for this. International politics also gets heated after this incident. Iranian President Hassan Rouhani has directly accused Israel for killing the scientist. Apart from this, he also said that his country will retaliate and take revenge for killing. Watch report.