इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. करीब एक महीने की खामोशी के बाद पलटकर आए मॉनसून ने देश में कोहराम मचा दिया है. क्या उत्तर क्या दक्षिण क्या पूरब और क्या पश्चिम, चारों तरफ सैलाब उमड़ा है, और पानी के जोर से धरती धंसती जा रही है. देश के कई राज्यों में आफत की बारिश कोहराम मचा रही है. राजकोट में बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ दिया है. ऐसा लग रहा मानो नदी सड़कों पर उतर आई हो. अंडरपास तो जैसे स्विमंग पुल बन गया. मौसम की मार से आम लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है. देखिए राजकोट का हाल.
Heavy rain has caused severe flooding in several parts of the country including Gujarat's Rajkot. People are facing several problems as streets are flooded and houses are submerged. The underpass in the city has become a swimming pool. Watch the video to know the situation.