दिल्ली में हिंसा के बाद हालात फिलहाल काबू में हैं. लाल किला को प्रदर्शनकारियों से खाली करा दिया गया है. यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. उपद्रव के चलते जो रास्ते बंद कर दिए गए थे, उन्हें भी देर रात खोल दिया गया. वहीं हिंसा में 86 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों की 15 टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है. देखें रिपोर्ट.
The situation is currently under control after the violence erupted in Delhi. Red fort is also vacated from the protesters late night. About 15 companies of paramilitary forces deployed in the national capital. Apart from this, routes in the affected areas have been opened again. Watch report.