scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें काम की: दें आइडिया और घर ले जाएं 50 हजार रुपए

खबरें काम की: दें आइडिया और घर ले जाएं 50 हजार रुपए

दूरसंचार नियामक ट्राई ने सरकार की सार्वजनिक वाई-फाई सेवा का वैकल्पिक नाम सुझाने और लोगो तैयार करने की प्रतियोगिता रखी है. प्रतियोगिता जीतने वाले विजेता को धनराशि इनाम के रूप में दी जाएगी.  ट्राई के बयान में कहा गया है कि इसमें नाम और लोगो श्रेणी में विजेता को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. देश में विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने और इंटरनेट पहुंच लागत में 90 फीसदी तक कमी लाने के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है. इसके तहत पीसीओ की तर्ज पर पब्लिक डेटा आफिस (पीडीओ) स्थापित किए जाने हैं.

Advertisement
Advertisement