scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन, देखें क्या बोले PM Modi

भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन, देखें क्या बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज उद्घाटन किया. उन्होंने इस सेतू को भारत और बांग्लादेश की दोस्ती का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा उन बड़े राज्यों के लिए एक उदाहरण बनता जा रहा है जहां डबल इंजन की सरकार नहीं थी. उनका समय केवल केंद्र सरकार से झगड़ा करते बीतता है. साथ ही उन्होंने बताया कि 2017 से पहले 6 लाख से कम गैस कनेक्शन था. आज उसकी संख्या 8 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है. देखें रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday inaugurated the 'Maitri Setu' between India and Bangladesh through video conferencing. He described this bridge as a symbol of friendship between India and Bangladesh. He said that Tripura is becoming an example for big states where there is no double engine government. Also, he said that before 2017 there were less than 6 lakh gas connections. Today its number reached above 8 lakh. Watch video.

Advertisement
Advertisement