scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: सैलाब में फंसे ट्रक का रस्सियों के सहारे कैसे हुआ रेस्क्यू, देखें VIDEO

Rajasthan: सैलाब में फंसे ट्रक का रस्सियों के सहारे कैसे हुआ रेस्क्यू, देखें VIDEO

राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के मुक्तिधाम के पास बहने वाली नदी बारिश से लबालब भर गई. नदी में करीब 4 फीट तक पानी भर गया. जिससे ट्रक पानी में फंस गया. ट्रक में बैठे लोग बचाव के लिए गुहार लगाने लगे. जिसके बाद कुछ गांववाले इनकी मदद को आए. ट्रक को तो रस्सी से खींचना मुमकिन नहीं हो सका, लेकिन गांववालों ने ट्रक से रस्सी बांधकर फंसे तीनों लोगों को बचा लिया. दरअसल, इन गांव वालों ने ट्रक के दोनों सिरों से रस्सियां बांध दी. आधे दर्जन लोग ट्रक को खींचकर बाहर निकालने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद ट्रक को लोग बाहर निकालने में कामयाब हुए. देखें वीडियो.

The river flowing near Muktidham of Marwar Junction in Rajasthan was flooded with rainwater. The water level of the river was rise about 4 feet. Due to this, a truck got stuck in the water. After which some villagers came to help the people who were trapped ono the truck. Watch the video to know how the rescue was done.

Advertisement
Advertisement