scorecardresearch
 
Advertisement

Trump के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, 10 Republican सदस्यों का भी समर्थन

Trump के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, 10 Republican सदस्यों का भी समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाअभियोग प्रस्तावा पास हो गया है. ट्रंप के खिलाफ कुल 232 वोट पड़े हैं, वहीं पक्ष में केवल 197 वोट मिले. महाअभियोग प्रस्ताव को पास कराने के लिए 218 मतों की जरूरत थी, लेकिन डेमोक्रैट के अलावा 10 रिपब्लिकल सदस्यों के समर्थन से कुल 232 वोट हासिल हुए हैं. ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दो बार महाअभियोग का सामने करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. देखें रिपोर्ट.

Impeachment motion passed against Donald trump in US house. 232 votes went against Trump, while only 197 votes have been received in the favour. It just required 218 votes to pass the impeachment motion, but total of 232 votes were received with the support of 10 Republican members apart from Democrats. Trump became the first president in the history of US facing impeachment twice. Watch report.

Advertisement
Advertisement