scorecardresearch
 
Advertisement

समर्थकों ने की हिंसा, राष्ट्रपति पद से तत्काल हटाए जा सकते हैं Trump!

समर्थकों ने की हिंसा, राष्ट्रपति पद से तत्काल हटाए जा सकते हैं Trump!

वाशिंगटन में हुए हंगामे के बाद ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग तेज हो गई है. इस बीच सांसद टेड लियू ने 25वें संशोधन के जरिए उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति का चार्ज लेने को कहा है. अगर ऐसा हुआ तो ट्रंप को आज ही उनके पद से हटाया जा सकता है. वहीं सांसद इलहान ओमर ने ट्रंप के खिलाफ महाअभियोग शुरु करने की भी अपील की है. इसके अलावा ट्विटर के बाद यूट्यूब और फेसबुक ने भी ट्रंप के भाषण का वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. देखें रिपोर्ट.

Demand for the removal of Trump from the position of President intensified after the violence in Washington. Meanwhile, MP Ted Liu asked the Vice President to take charge of the President through the 25th amendment. If this happens, Trump can be removed from his post today. At the same time, MP Ilhan Omar appealed to start impeachment proceedings against Trump. Watch report.

Advertisement
Advertisement