scorecardresearch
 
Advertisement

Washington में Trump समर्थकों ने की हिंसा, Biden ने बताया राजद्रोह

Washington में Trump समर्थकों ने की हिंसा, Biden ने बताया राजद्रोह

अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ा. यह हंगामा उस मीटिंग के वक्त हुआ, जिसमें जो बाइडेन के जीत की पुष्टि होनी थी. हिंसा के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं बाइडेन ने कैपिटल बिल्डिंग पर होने वाले हमले को राजद्रोह करार दिया है. उन्होंने कहा कि जैसा हंगामे में दिख रहा है हम वैसे नहीं हैं. यह कानून न मानने वाले लोगों की छोटी संख्या है. देखें रिपोर्ट.

Trump supporters rampaged during the house proceeding in US. After this, curfew is imposed in Washington DC. A death of woman also reported due to being shot. Joe Biden reacted on the ruckus in US capital and termed it work of sedition. Watch report.

Advertisement
Advertisement