ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है. सरकार की मानें तो भारत जनवरी के शुरुआती हफ्तों में वैक्सीन लांच कर देगा. भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने तो सरकार से अपने टीके के अपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी भी मांगी है. राज्य सरकारों की भी तैयारियां अपने यहां टीकाकरण की प्रकिया शुरु करने के लिए जोरों पर है. देखें रिपोर्ट.
Vaccination process started in Britain and America to defeat Corona. India is not far behind. India is launching its vaccine in the early weeks of January. Biotech and Serum Institute sought emergency approval from the government for the emergency use of their vaccines. Preparations of the state governments are also in full swing to start the process of vaccination. Watch report.