बदलाव चाहे किसी भी स्तर पर हो उसका असर समाजिक परिवेश पर जरूर पड़ता है. और जब बात कश्मीर की हो तो राजनीति में होने वाली बड़ी से लेकर छोटी सी छोटी हलचल खास प्रभाव लेकर आती है. आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. जो सामाजिक परिस्थियां इस आर्टिकल से पहले थी, वो हालात अब 2 साल के अंदर काफी कुछ बदल गए हैं. और ये परिवर्तन लगातार जारी है. 5 अगस्त, वो तारीख, जब मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर अपना वादा पूरा किया. ऐतिहासिक फैसले के 2 साल पूरे हो चुके हैं. वीडियो में देखें बीते दो सालों में कितना बदला कश्मीर.
It has been two years since Modi Government fulfill its promises to abrogate Jammu-Kashmir special status Article 370 and Article 35a. Following the historic move, incidents of stone-pelting were reduced by 88% in the 7 months of 2021 as compared to the 7 months of 2019 in the valley. After abrogation, the Covid-19 pandemic hit the livelihood of Kashmiris but now everything is getting back on track. Watch the video to know more.