सियासी नेता अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच चल रहे बवाल पर चुटकी ले रहे हैं. केजरीवाल ने अपना ही फैसला बदल दिया है. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अरविंद रे को सचिव नियुक्त किया लेकिन अनिंदो मजूमदार को फिर से उनके पद पर नियुक्त कर दिया गया है.
U turn of arvind kejriwal