बाल साहेब ठाकरे की अस्थियो को लेने के लिए आज उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क पहुंचे..उद्धव ने कलश में पिता बाल ठाकरे की अस्थियां बटोरी...अंतिम क्रिया करते हुए उद्धव की आखें नम हो गई..इस मौके पर शिवसेना के तमाम दिग्गज नेता भी शिवा जी पार्क में मौजूद थे..कल बालसाहेब ठाकरे का शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया.