scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Corona को हराने के लिए राज्य सरकार और विपक्ष एकजुट

Maharashtra: Corona को हराने के लिए राज्य सरकार और विपक्ष एकजुट

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर पक्ष और विपक्ष एक साथ है. एक तरफ जहां राज्य सरकार कोरोना के खात्मे के लिए कड़े फैसले ले रही हैं. वहीं महामारी के खिलाफ बीजेपी भी सरकार के फैसलों के साथ खड़ी है. देश में आधे से ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे हैं. और बढ़ते ही जा रहे हैं. रोज दर्ज होने वाले केस के मामले में महाराष्ट्र ने जर्मनी, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. लगातार दूसरे दिन कल भी महाराष्ट्र में कोरोना केस 15 हजार से ज्यादा आए. अकेले मुंबई में 24 घंटे में 1708 नए केस सामने आए. देखें वीडियो.

The coronavirus situation in Maharashtra continues to remain grim. State records over 15,000 cases for the second consecutive day. CM Uddhav Thackeray warns says don't force us to impose lockdown. The opposition also unites with the state government in the fight against the pandemic. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement