नमकहराम और जानवर- ठीक ये ही गालियां दी हैं उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे को. राज ठाकरे ने मुंबई की सड़कों पर गड्ढे का मुद्दा उछाला था. साथ ही उद्धव की फोटोग्राफी पर ताना मारा था. इस पर जब पत्रकारों ने उद्धव से सवाल पूछे, तो वो भड़क गए.