पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. बोलपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने हनुमान मंदिर स्टेडियम से रोड शो की शुरुआत की. बैनर और पोस्टर से इस दौरान सड़कें भरी रहीं. हजारों बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह के रोड शो में शामिल हुए. रोड शो में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. बंगाल में त्योहार जैसा माहौल नजर आया. रोड शो के बाद अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं टीएमसी ने अमित शाह के पोस्टर पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि टैगोर की तस्वीर से ऊपर शाह की तस्वीर लगाना, गुरुदेव का अपमान है. देखें 500 खबरें.