दिल्ली में पाबंदियों से परदा आहिस्ता-आहिस्ता उठ रहा है. कोरोना काल में इसकी अगली किश्त कल से शुरु हो रही है. करीब 2 महीने बाद कुछ और पाबंदियों में ढील शुरु हो रही है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. ऑड ईवन व्यवस्था के तहत सोमवार से दिल्ली के सभी बाजार और मॉल खुल रहे हैं. यानि आधी दुकानें एक दिन खुलेंगी और बाकी आधी दुकानें दूसरे दिन. हालांकि अलग-थलग दुकानों को रोजाना खोलने की इजाजत है. देखिए ये रिपोर्ट.