उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है. छोटी बड़ी सभी पार्टियों ने अपने मोहरें चलने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के मौजूदा माहौल की बात करें तो सभी राजनीतिक पार्टियां इस बार जातीय समीकरणों को साधने में जुटी हुई हैं. सत्ताधारी बीजेपी, ओबीसी और दूसरी पिछड़ी जातियों पर नजर गड़ाये बैठी है, तो BSP सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव भी अपने कोर वोटर्स के बाद ब्राह्मणों पर डोरे डाल रहे हैं. जबकि यूपी में बेदम हो चुकी कांग्रेस में प्रियंका गांधी जान फूंकने में जुटी हैं. यूपी विधानसभा में अवध इलाके का सियासी समीकरण सत्ता के सिंहासन का हकदार चुन सकता है. ये वो इलाका है जहां राम मंदिर है. यही वो इलाका है जो हर चुनाव में सबसे ज्यादा सियासी उठापटक का गवाह बनता है. अगले विधानसभा चुनाव में भी अवध में सियासी जंग बेहद दिलचस्प होने वाली है. देखिए ये रिपोर्ट.
With less than seven months left to assembly elections in Uttar Pradesh, all the parties in the state have started making their political moves. This time, all the political parties are trying to set up caste equations in their favour. The political battle in UP’s Awadh region is going to be very interesting. Watch the report.