यूपी के बिकरु कांड की फाइलें अभी जांच के दायरे से सिमटी भी नहीं थी कि प्रदेश का एक और जिला कासगंज जनपद, कानपुर के बिकरु कांड की तरह बन गया. मंगलवार रात को यहां कार्रवाई करने गई पुलिस टीम के एक दरोगा तथा एक सिपाही पर शराब माफिया ने हमला बोल दिया. शराब माफिया द्वारा किये गए हमले से मिली गंभीर चोटों से एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पुलिस दारोगा को मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायल पाया. मरने वाला सिपाही आगरा का रहने वाला है जबकि बुरी तरीके से घायल दारोगा मैनपुरी का है. इस सनसनीखेज घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रासुका की कार्यवाही करते हुए गंभीर आदेश दे दिए हैं. कार्रवाई के दौरान हुए शहीद सिपाही के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने जी घोषणा कर दी गई है और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की घोषणा की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A police constable was killed and a sub-inspector badly wounded after they were attacked by gangsters in Uttar Pradesh's Kasganj district on Tuesday night. One of the gangsters involved in the attack was shot dead in an encounter. Watch the video for more information.