उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं लेकिन उससे पहले राज्य में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधि आयोग के ड्राफ्ट से सूबे में सियासी हलचल फिर तेज हो गई है. इधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने प्राइवेट मेंबर बिल राज्यसभा में पेश कर दिया है. 6 अगस्त को बिल पर चर्चा होगी. राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है. सवाल ये है कि क्या देश में या यूपी में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनने से बीजेपी या फिर उत्तर प्रदेश में योगी को फायदा होगा? देखिए देश की बात.
BJP nominated Rajya Sabha MP Rakesh Sinha has proposed to move a private member bill on population regulation in the monsoon session of Parliament. This comes a day after the Uttar Pradesh government unveiled the state's new population policy which aims to encourage people to help in population control by providing them incentives.