scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: अमेरिकी कंपनी ने क‍िया कोरोना वैक्सीन ट्रायल में कामयाबी का ऐलान

गुड न्यूज: अमेरिकी कंपनी ने क‍िया कोरोना वैक्सीन ट्रायल में कामयाबी का ऐलान

कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया ने अभी भी कोहराम मचाया हुआ है. वहीं, हर कोई अब ये चाह रहा है कि जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन तैयार हो और लोंगों तक ये पहुंचाई जा सके. दुनियाभर के कई देश कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं और कई काफी हद तक आगे भी बढ़ चुके हैं. ऐसे में अमेरिका से गुड न्यूज आई है. अमेरिका की मॉडर्ना इंक (Moderna Inc.) ने जानलेवा कोरोना वायरस की वैक्सीन बना लेने का ऐलान किया है और ये भी दावा किया है कि उनकी वैक्सीन संक्रमण के बचाव में 94.5% प्रभावी साबित हुई है

US biotech company Moderna said Monday that its coronavirus vaccine candidate was shown to provide strong protection against the deadly virus. Moderna said interim results from ongoing human trials show that its novel coronavirus vaccine candidate appears to be 94.5 per cent effective in preventing a Covid-19 infection, the deadly disease that has caused a global pandemic. Moderna's and Pfizer's back-to-back positive announcements offer the world much-needed hope.

Advertisement
Advertisement