scorecardresearch
 
Advertisement

US Elections: कभी बागवानी और स्कूल की खिड़कियां साफ कर खर्चा चलाते थे बाइडेन!

US Elections: कभी बागवानी और स्कूल की खिड़कियां साफ कर खर्चा चलाते थे बाइडेन!

जो बाइडेन, वो नाम जो आज पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाया है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से बाइडेन कुछ ही कदम दूर हैं. बाइडेन ने ज़िंदगी के तमाम संघर्षों को पार करते हुए ये मुकाम हासिल किया है. जो बाइडेन यानी जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर का जन्म 20 नवंबर 1942 पेनसिल्वेनिया राज्य के स्क्रैटन में हुआ था. उनके पिता जोसेफ बाइडेन सीनियर कारखाने में भट्ठियों की सफाई का काम करते थे और सेकेंड हैंड कार के सेल्स मैन भी थे. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी. इस वजह से जो बाइडेन को भी छात्र जीवन में पढ़ाई जारी रखने और घर खर्च के लिए ऐसे ही काम करना पड़ा. वो स्कूल की खिड़कियों की सफाई करते थे और बागवानी का काम करके अपना खर्च निकालते थे.

Advertisement
Advertisement