scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों हारे ट्रंप, आलोचक क्यों बता रहे सबसे विभाजनकारी राष्ट्रपति? देखें

क्यों हारे ट्रंप, आलोचक क्यों बता रहे सबसे विभाजनकारी राष्ट्रपति? देखें

इस अमेरिकी चुनाव में साल 1900 के बाद सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. जो बाइडेन अब तक 7 करोड़ से अधिक वोट जीत चुके हैं. किसी भी राष्ट्रपति को इससे पहले इतने वोट नहीं मिले हैं. डोनाल्ड ट्रंप को भी 7 करोड़ से अधिक वोट मिले हैं. जो अमेरिका इतिहास में दूसरा वोटिंग नंबर है. राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें 47 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. ट्रंप हार गए और अब उनका नाम आधुनिक युग के उन 4 राष्ट्रपतियों में शामिल हो गया है जो राष्ट्रपति पर होते हुए चुनाव हार गए हैं. वीडियो में देखें ट्रंप के आलोचक उन्हें क्यों बता रहे हैं सबसे विभाजनकारी राष्ट्रपति.

Democratic Party candidate is all set to become 46th President of the United States by defeating Donald Trump in the presidential election. Joe Biden gets more than 7 crore votes. This year, a record-breaking vote has been cast. In this video watch why Trump critics called him most divisive President of the US. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement