scorecardresearch
 
Advertisement

Joe Biden बने President, देखें America-India के रिश्तों पर क्या कहा था

Joe Biden बने President, देखें America-India के रिश्तों पर क्या कहा था

कल सारी निगाहें अमेरिका पर टिकी थीं क्योंकि कल अमेरिका में राष्ट्रपति पद का समारोह चल रहा था. खतरे की आशंकाओं के बीच जो बाइडेन ने शपथ ली और इसी के साथ अमेरिका को मिल गया अपना 46वां राष्ट्रपति. जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी से उम्मदी की जा रही है कि वो भारत और अमेरिका के रिश्तों की नई इबारत लिखेंगे. कुछ साल पहले जो बाइडेन ने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे ज्यादा प्रगाढ़ होंगे. उम्मीद है कि नए साल में नए रिश्तों की ऐसी ही कहानी सामने आएगी.

With Joe Biden being sworn in as the 46th US President, the theme is now centred around “America United". Being the largest economy, the American policy playbook under a new president matters to all countries. In this video, watch what Biden era will mean for India.

Advertisement
Advertisement