बातचीत से ही तनाव दूर हो सकता है और शांति कायम हो सकती है. फिर सवाल उठता है कि आखिर उत्तर कोरिया बातचीत क्यों नहीं करना चाहता? इसकी एक मात्र वजह यह है कि किम जोंग उन अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं छोड़ना चाहते. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन उत्तर कोरिया से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन किम जोंग उन की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं. वह अमेरिका की ऐसी कोशिशों का जवाब तक नहीं दे रहा. यह सुनकर हैरानी होती है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों? आखिर बातचीत से पीछे क्यों हट रहे हैं किम जोंग उन? देखें वीडियो.
American President, Joe Biden wants to to talk to North Korea's leader Kim Jong-un to defuse the tension between both the countries. But, North Korean leader seems to have no interest in talks with America. In this video, watch why Kim-Jong-Un is refusing to have a conversastion with Biden.