अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की जिंदगी का हर पहलू कामयाबी की प्रेरणा देने वाला है. लिंकन ने तमाम दुश्वारियों के झेलने के बावजूद कभी हार नहीं मानी. अपनी मेहनत और लगन की वजह से लिंकन ने अमेरिका के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया. बेहद गरीब परिवार में जन्मे लिंकन ने तमाम मुसीबतें झेलने के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. अपनी काबिलियत के दम पर ही लिंकन ने अमेरिका में दास प्रथा को जड़ से खत्म कर दिया. देखें पोस्टमास्टर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक कि अब्राहम लिंकन की कहानी.
Abraham Lincoln was born in 1809 in Kentucky. He was born in a poor family, but his ability rises him to become president of the world's most powerful country the United States. He lost in his first bid for a presidential ticket but never loses hopes. Watch the inspiring story of the 16th President of the United States, Abraham Lincoln. Watch the video to know more.