प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की करोड़ो जनता सर माथे पर बैठाती रखती है और उनके विरोधी भी मानते हैं की मोदी जैसा कोई नहीं है. पीएम मोदी के पास देश की जनता के प्यार की पूंजी है. प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी की 1 लाख 60 हज़ार रुपये प्रति महीना है. जो कि 19 लाख 20 हज़ार रुपये सालाना बनता है. दुनिया के अन्य देश की बात करें तो, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सालाना सैलरी 4 लाख डॉलर यानी 2 करोड़ 93 लाख रुपये के आसपास है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सालाना सैलरी है 3 लाख 69 हज़ार डॉलर यानी 2 करोड़ 70 लाख रुपये है. देखें वीडियो.
Prime Minister of India Narendra Modi's salary increased by last year. PM gets 1 Lakh 60 thousand per month which turns total as 19 lakh 20 thousand yearly. In comparison, other salary leaders of the world are much higher than of the PM of India. US President Donald Trump's salary is 2 crore 93 lakh rupees, Germany Chancellor Angela Merkel is 2 Crore 70 lakh rupees. Watch the video to know more.