उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन को लेकर पूरी दुनिया में अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसे में ट्रंप ने कहा है कि उन्हें किम के बारे में जानकारी है. यही नहीं, अमेरिका ने पांच जासूसी विमान उत्तर कोरिया भेजे हैं. किम कहां है यह ठीक ठीक किसी को नहीं पता लेकिन एक वेबसाइट ने सेटेलाइट तस्वीरों का सबूत पेश करते हुए कहा है कि किम की निजी ट्रेन देश के पूर्वी तट पर एक रिसॉर्ट में खड़ी है. रिसॉर्ट का नाम वॉनसन है और जिस स्टेशन पर ये खड़ी है उसे लिडरशीप रेलवे स्टेशन कहा जाता है. मतलब ये कि किम उन जोंग उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में नहीं हैं. देखिए ये रिपोर्ट.