scorecardresearch
 
Advertisement

'निपटाए' जाएंगे Donald Trump? फाइल खोलने की तैयारी में Joe Biden

'निपटाए' जाएंगे Donald Trump? फाइल खोलने की तैयारी में Joe Biden

डोनल्ड ट्रंप ने जाते-जाते अमेरिका को ऐसा जख्म दिया है, जिसका दाग ना तो कभी जाएगा और ना ही कभी फीका पड़ेगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या अमेरिका. ट्रंप को यूं ही जाने देगा? मुश्किल ये है कि उन्हें पद से हटाने के लिए जिस 25 वें संविधान संशोधन की बात की जा रही है. उसका प्रॉसेस काफी लंबा है और अब तो ट्रंप ने सजा से बचने के लिए अपने पास मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है.

What Donald Trump has done in America can never be forgotten but the question here arises if the country will let him go so easily? The difficulty is that the 25th constitution amendment will take a lot of time and Trump has already started using the options he has to avoid punishment.

Advertisement
Advertisement