scorecardresearch
 
Advertisement

India के लिए Corona बना त्रासदी, अमेरिकी स्टडी में वायरस से 49 लाख मौतों का दावा

India के लिए Corona बना त्रासदी, अमेरिकी स्टडी में वायरस से 49 लाख मौतों का दावा

ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत ना होने की रिपोर्ट की वजह से मचे बवाल के बीच एक और बड़ी खबर अमेरिका से आई है. सेंटर फॉर डेवलपमेंट की ओर से स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में जून तक 49 लाख से ज्यादा मौते हुई हैं. लेकिन सरकारी आंकड़े की बात करें तो भारत में जून 2021 तक कोरोना वायरस से मौत की संख्या 4 लाख तक पहुंचा. लेकिन हालात इससे भी बदतर होने का अनुमान लगाया गया है. दो और स्टडी हैं जिन्होंने अनुमान लगाया है. लेकिन, किसी का भी मौत का आंकड़ा 10 लाख से कम नहीं है. देखें वीडियो.

India's official Covid-19 death count by the end of June 2021 was 4,00,000. US study by the Centre for Global Development claims up to 49 lakhs deaths during the second Coronavirus pandemic in India. The report says- India's Covid fatality tally may be underestimated. It is the worst tragedy for India since the Partition in 1947 when British Colonial rule ended. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement