scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति Biden ने पलटे Trump के कई फैसले, पेरिस समझौते और WHO में US की वापसी

राष्ट्रपति Biden ने पलटे Trump के कई फैसले, पेरिस समझौते और WHO में US की वापसी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से वहां के निवासियों को काफी उम्मीदें हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे फैसले लिए जिससे अमेरिका को कई स्तरों पर नुकसान उठाना पड़ा था. अब कमान संभालते हुए बाइडेन पहले दिन 17 फैसले ले लिए हैं. उन्होंने ट्रंप के मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने समेत लिए हुए तमाम फैसलों को बदल दिया है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेरिस समझौते और डब्ल्यूएचओ में यूएस की फिर से वापसी पर भी मंजूरी दे दी है. देखें रिपोर्ट.

American President Joe Biden started his administration's work by signing on a series of orders. He signs on the order of rejoining the Paris agreement on climate change and also halted the America's withdrawal from the WHO. Biden also overturned other Trump decisions like Muslim travel ban and construction of Mexico border wall. Watch report.

Advertisement
Advertisement