अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग पर हंगामा किया. संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में भीड़ के अंदर घुसने से अफरा-तफरी मच गई. इस बीच हालात बिगड़ने पर नैशनल गार्ड्स ने मोर्चा संभालते हुए, उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ उन्हें काबू मेें करने का प्रयास भी किया. वहीं अमेरिकी संसद में गोली चलने की भी खबर सामने आई है. इसके अलावा उपद्रवियों की तरफ से सुरक्षाकर्मियों पर केमिकल से हमला करने का भी प्रयास किया गया. देखें खबरें फटाफट.
President Donald Trump supporters stormed the US Capitol and clashed with police. While Trump supporters tried to capture the building, national Guards took over the situation. News of firing is also reported from the US Capitol building. Apart from that, miscreants tried to attack the security personnel with chemical. Watch other important news in Khabarein Fatafat.