scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप से गर्मजोशी से की थी मुलाकात, जो बाइडेन को भाव नहीं दे रहा नॉर्थ कोरियाई शासक!

ट्रंप से गर्मजोशी से की थी मुलाकात, जो बाइडेन को भाव नहीं दे रहा नॉर्थ कोरियाई शासक!

किम जोंग उन नहीं चाहता है कि अमेरिका के साथ बातचीत का सिलसिला आगे बढ़े. दोनों देशों के बीच जो दूरी है, वो खत्म हो और इसके लिए किम जोंग उन ऐसा काम कर रहा है जिससे अमेरिका परेशान है. अमेरिका की तरफ से लगातार किम जोंग उन से बातचीत करने की कोशिश हो रही है लेकिन किम इसके लिए तैयार नहीं है. किम के इस तल्ख तेवर के पीछे एक खास वजह है और वो वजह ऐसी है जिसने ना सिर्फ अमेरिका बल्कि साउथ कोरिया और जापान की भी टेंशन बढ़ा दी है. देखिए ये रिपोर्ट.

US President Joe Biden's administration says it has been trying to contact the North Korean government since February but has yet to receive a response. Washington had tried to reach Pyongyang in several different ways to prevent tensions escalating, officials said. Watch this report.

Advertisement
Advertisement